[ad_1]

बुरहानपुर में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक पीड़ित पिता ने अफसरों से गुहार लगाई कि उसे इंसाफ दिलाया जाए। पीड़ित पिता ने कहा मुझे और मेरी निःशक्त पत्नी को मेरे द्वारा ही खरीदे गए मकान से मेरे बेटे, बहू ने निकाल दिया। मैं पिछले करीब 5 माह से अपने दाम
.
पीड़ित चांद खां (82) ने शिकायत में कहा- मेरे बेटे सलीम खां ने मुझे और मेरी निःशक्त पत्नी से छल कपट कर सर्विस का पैसा ले लिया। उन्होंने बताया मैं मूलतः राजस्थान का रहने वाला हूं। वहीं राज्य परिवहन निगम में सर्विस करता था। सेवानिवृत्त होकर मैं और मेरी लकवाग्रस्त पत्नी जैसे तैसे जीवन गुजार रहे हैं। मेरी दो बेटी एक बेटा सलीम है। मैं अपनी बेटी के यहां आजाद नगर में रह रहा हूं। 2004 में रिटायर्ड हुआ तब अजमेर में मकान खरीदा। उस समय बेटे ने रजिस्ट्री अपने नाम करा ली।
14 साल उसी मकान में रहने के बाद पनवेल मुंबई चला गया। बाद में मुझे मेरी पत्नी को बहलाकर फुसलाकर मुंबई ले गया। बाद में आपसी विवाद होने पर मैं अपनी बेटी के यहां चला गया। तब मेरी पत्नी को भी वहां ले आया। बाद में हमने घर की चाबी मांगी तो कहा राजस्थान का मकान 12 लाख रूपए में बेच दिया है। अब वह बुरहानपुर में आकर रह रहा है। अफसरों ने शिकायत सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया।
[ad_2]
Source link



