[ad_1]

तुलसी मानस प्रतिष्ठान भोपाल की साधारण सभा की बैठक निर्वाचन अधिकारी एम.पी उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी, रघुनंदनशर्मा, विजयदत्त श्रीधर, रमेश शर्मा, प्
.
इस मौके पर प्रभुदयाल मिश्र ने कार्याध्यक्ष के रूप में रघुनंदन शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का रमेश शर्मा द्वारा समर्थन किया तथा सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से रघुनंदन शर्मा के नाम की हर्षध्वनि से समर्थन किया। कार्याध्यक्ष के निर्वाचन के होने के बाद प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा अधिकृत किये जाने के बाद रघुनंदन शर्मा ने कोषाध्यक्ष के रूप में विजय अग्रवाल, सचिव के रूप में कैलाश जोशी, सहसचिव के रूप में देवेन्द्र कुमार रावत और संयोजक के रूप में राजेन्द्र शर्मा तथा तुलसी मानस भारती के प्रधान संपादक के लिये प्रभुदयाल मिश्र और संपादक के रूप में देवेन्द्र कुमार रावत के रूप में मनोनयन किया। जिसका सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया।
कैलाश जोशी ने कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर के कार्यकमों का विवरण देते हुए अपना सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल द्वारा वित्तीय वर्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसका साधारण सभा ने हर्ष ध्वनि से अनुमोदन किया। रघुनंदन शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रतिष्ठान की संपूर्ण गतिविधियों में आप सभी सदस्यों का स्वागत योग्य सहयोग मिलता है। इसलिए प्रवचन मालाओं के अतिरिक्त सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, कार्यक्रम समारोह के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय रामायण सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। तत्पश्वात् चुनाव अधिकारी ने तुलसी मानस प्रतिष्ठान के आजीवन दानदाता सदस्य, रामानुरागी संरक्षक कर्मठ सदस्य, संस्थागत सदस्य, सामान्य आजीवन सदस्य निर्वाचित हुए कुल 17 सदस्यों की घोषणा की। बैठक में बड़ी संख्या में प्रतिष्ठान के आजीवन सदस्य शामिल हुए।
[ad_2]
Source link

