[ad_1]

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी के भगवा निवासी महिला अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बिसरख थाना क्षेत्र में मजदूरी करने गई थी। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए महिला के शव को दमोह भेज
.
चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ प्रशीता कुर्मी ने बताया कि सोहन अहिरवार अपनी नवविवाहिता पत्नी लक्ष्मी अहिरवार के साथ मजदूरी करने के लिए यूपी के बिसरख थाना इलाके में केल्टेस कम्पनी में मजदूरी करने गए थे, जहां बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिरने पर महिला की मौत हो गई थी। ठेकेदार पप्पू ने मृतिका का शव परिजनों के साथ बिना पोस्टमॉर्टम कराए दमोह भेज दिया था। सोमवार को शव गांव आते ही 100 डायल को जानकारी लगी, तो तत्काल आरक्षक कुलदीप ने प्रभारी को खबर की।
इसके बाद परिजनों के साथ शव जिला अस्पताल लाया गया। यहां नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी व तहसीलदार एमपी उदेनिया और ट्रेनिंग नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता की मौजूदगी शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम करने के बाद डायरी यूपी भेजी जा रही है। ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो और यदि कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
[ad_2]
Source link



