[ad_1]

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नए स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। इन नए मीटरों की रफ्तार भी तेज है और बिजली के बिल भी ज्यादा आ रहे हैं। जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर भार ज्यादा पड़ रहा है।
.
सतना शहर के वार्ड नंबर 3 के भाजपा पार्षद अभिषेक तिवारी अंशू ने जनता से जुड़ी इस समस्या से सतना प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को अवगत कराया। भाजपा पार्षद अभिषेक ने डिप्टी सीएम से कहा कि ठेकेदार के लोग बिजली कंपनी के आदेश का हवाला देकर मीटर बदलवाने की अनिवार्यता बता रहे हैं और उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। लेकिन इन मीटरों को लगाने के बाद बिजली का बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि लोगों के घर का बजट बिगड़ जा रहा है।
पार्षद ने डिप्टी सीएम को बताया कि एक ही परिसर और कनेक्शन में नया स्मार्ट मीटर और पुराना मीटर लगा कर देखे जाने पर पाया गया कि स्मार्ट मीटर बहुत तेज रफ्तार से दौड़ रहा है जबकि उसी स्थान पर पुराने डिजिटल मीटर की रफ्तार सामान्य थी। पार्षद ने डिप्टी सीएम से पुराने मीटर बदल कर स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक लगाने तथा इसकी जांच करा कर स्मार्ट मीटर लगवा चुके उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र समस्या का निराकरण कराएंगे।
[ad_2]
Source link

