Home मध्यप्रदेश Example of a Muslim family in Sailana | सैलाना में मुस्लिम परिवार...

Example of a Muslim family in Sailana | सैलाना में मुस्लिम परिवार की मिसाल: भगवान शिवजी की पूजा-अर्चना कर नलकूप में लगवाई मोटर, पेयजल की व्यवस्था की – Ratlam News

37
0

[ad_1]

रतलाम के सैलाना नगर में सोमवार को मुस्लिम परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की। क्षेत्र में बंद पड़े नलकूप को चालू करने में सैलाना नगर परिषद ने कोई रुचि नहीं दिखाई तो क्षेत्र के अकरम पठान ने मोटर पंप समेत अन्य साम्रगी देकर नलकूप को चालू कराया। इसके पहले अकरम

.

दरअसल सैलाना नगर के वार्ड 2 की पार्षद सलोनी प्रशांत मांडोत ने वार्ड में पेयजल समस्या के लिए सैलाना नगर परिषद में जिम्मेदारों के समक्ष कई बार मांग रखी। लेकिन नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। तब पार्षद मांडोत ने वार्ड में निजी व्यय से नलकूप खनन कराया था। इसके बाद नलकूप में मोटर और स्टार्टर समेत केबल नहीं लगने से वार्डवासी जलसंकट से परेशान थे। क्षेत्र के रहवासी अकरम पठान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने नलकूप में मोटर पंप लगाने व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही।

सोमवार को अकरम खान समेत उनके परिवार व वार्डवासियों ने ढोल के साथ भगवान शिवजी का पूजन अर्चन कर ट्यूबवेल का बटन दबाया।

अकरम पठान ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई असलम पठान की प्रेरणा से और अम्मी फिरोज बेगम नुरमोहम्मद पठान की स्मृति में पार्षद द्वारा करवाए गए ट्यूबवेल खनन के लिए मोटर पंप समेत अन्य सामग्री वार्डवासियों को समर्पित की। सैलाना में वार्ड 2 में पेयजल समस्या का निराकरण करने पर अकरम पठान परिवार की सकारात्मक पहल की काफी चर्चा व सराहना की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here