Home मध्यप्रदेश Caught a snake in a drunken state: The youth was so furious...

Caught a snake in a drunken state: The youth was so furious that he bit it three times but still did not listen, referred to Rajgarh in critical condition | शराब के नशे में युवक ने सांप को पकड़ा: तीन बार काटा फिर भी बाजार में लेकर घूमता रहा, घबराहट होने पर भर्ती करवाया – rajgarh (MP) News

36
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में एक शराबी युवक को लोग मना करते रहे और वह सांप को पकड़कर घूमता रहा। सांप ने युवक को तीन बार काटा फिर भी नशे की धुन में युवक सांप पकड़ने की कोशिश करता रहा। इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे। चक्कर आने पर गंभीर हालत में युवक को अस्पत

.

घटना सोमवार को छापीहेड़ा के खरली मोहल्ला की है। जहां शराब के नशे में सिद्धनाथ पिता आत्माराम वर्मा (25) को बारिश के कारण बाहर आया एक सांप दिखा। नशे की हालत में युवक को सांप पकड़ने की धून सवार हो गई। इसी दौरान लोगों ने देखा तो उसे मना किया पर युवक नहीं माना।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान छटपटाते सांप ने युवक को तीन बार काट लिया। ग्रामीणों ने इतनी ही देर में सर्प मित्र के नाम से पहचाने जाने वाले गोविंद नामदेव को बुलाया। इसी दौरान बेहोश होने पर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छापीहेड़ा में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को राजगढ़ रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है सांप ज्यादा जहरीला नहीं था, इसलिए शराबी युवक की जान बच गई। बाद में सर्प मित्र गोविंद नामदेव ने सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। घटना सोमवार दोपहर 4 बजे के करीब की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here