Home मध्यप्रदेश Burned alive for opposing unnatural act | अप्राकृतिक कृत्य करने का विरोध...

Burned alive for opposing unnatural act | अप्राकृतिक कृत्य करने का विरोध किया तो जिंदा जला दिया: सागर में मुर्गा पार्टी के दौरान की थी 11 साल के बालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार – Sagar News

34
0

[ad_1]

आरोपी अंकित को कोर्ट ले जाती हुई पुलिस।

सागर में मकरोनिया थाना क्षेत्र के बड़तूमा इलाके में 11 साल के बालक को जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल किया है। आरोपी ने मुर्गा पार्टी के दौरान मृतक से अवैध संबंध बनाने

.

पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को बड़तूमा क्षेत्र के एक मकान में 11 वर्षीय बालक का अधजला हुआ शव मिला था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराया। जांच में मृतक की पहचान शिवराज अहिरवार उम्र 11 साल निवासी बड़तूमा के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट में मृतक की हत्या होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में संदेही के रूप में अंकित अहिरवार उम्र 35 साल निवासी बड़तूमा का नाम सामने आया। पुलिस ने संदेही की तलाश शुरू की। लेकिन वह गायब हो गया। संदेह बढ़ने पर उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए भोपाल की ओर भाग रहे आरोपी अंकित अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई।

बालक का घर में अधजला शव मिला था।

बालक का घर में अधजला शव मिला था।

गैस पाइप से गला दबा किया अधमरा और फिर लगाई थी आग
मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी ने बताया कि आरोपी अंकित अहिरवार ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है। पूछताछ में सामने आया कि 11 जुलाई की रात आरोपी अंकित मृतक शिवराज के साथ कमरे पर मुर्गा पार्टी करने के लिए गया था। पार्टी के दौरान आरोपी ने मृतक से अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। जिसका मृतक ने विरोध किया।

जिस पर आरोपी ने गैस पाइप से मृतक का गला दबा दिया। जिससे वह अधमरा हो गया। जिसके बाद आरोपी ने मृतक के शरीर पर कपड़े डाले और आग लगा दी। आग लगाने के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गया। दूसरे दिन मृतक का भाई कमरे पर पहुंचा तो वारदात सामने आई थी। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ मकरोनिया थाने में मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से मामले दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here