Home मध्यप्रदेश A young man fell into a waterfall while taking a selfie |...

A young man fell into a waterfall while taking a selfie | रीवा में सेल्फी के चक्कर में युवक वाटरफॉल में गिरा: सकुशल निकाला गया,लखनऊ से पहुंचे थे पर्यटक ; जिले में 13 दिन में दूसरी घटना – Rewa News

14
0

[ad_1]

रीवा में सेल्फी के चक्कर में एक युवक चचाई वाटरफॉल में गिर गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान युवक डूबने से बाल-बाल बचा। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर उत्तर प्रदेश से 12 पर्यटक चचाई वाटरफॉल घूमने आए। उन्हीं में से एक युवक

.

कड़ी मशक्कत के बाद युवक को जलप्रपात से सकुशल बाहर निकाला गया

कड़ी मशक्कत के बाद युवक को जलप्रपात से सकुशल बाहर निकाला गया

जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्लाटून कमांडर विकध पाण्डेय और सहायक प्रभारी शम्भू पाण्डेय सहित 13 सदस्यों की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। टीम को घटनास्थल से युवक के साथियों द्वारा युवक के जीवित होने की सूचना मिली थी। कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 3 बजे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस के मुताबिक सही समय पर सूचना मिलने से युवक को सकुशल बचा लिया गया है।

बता दें कि 13 दिनों पहले ही रीवा के गढ़ थाना अंतर्गत एक युवक ने क्योटी जल प्रपात में छलांग लगा दी थी। मौके पर मौजूद लोग पूरी घटना को देख दंग रह गए थे। घटना में युवक की मौत हो गई थी। जहां सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर गोताखोरों की मदद से गहरे जलप्रपात से युवक के शव को बाहर निकाला गया था।

इन्हीं घटनाओं की वजह से रीवा जिले के ऐतिहासिक जल प्रपात डेंजर प्वाइंट बन गए हैं। पूर्व में घटित हुई घटनाओं को संज्ञान लेते हुए तत्कालीन कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जलप्रपातों का मुआयना कर यहां हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। लेकिन जलप्रपातों में अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिस वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here