[ad_1]
सिवनी जिले की केवलारी पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल ढूंढ कर उनके मालिकों को सौंपे हैं। केवलारी थाना प्रभारी चैन सिंह उईके ने बताया कि एसडीओपी आशीष भराड़े के मार्गदर्शन में आमजन के गुम हुए छह मोबाइल फोन CEIR पोर्टल का उपयोग कर खोजे हैं।
.
इन मोबाइल फोन के मालिक बोथिया गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव, लोपा गांव निवासी शिवा ठाकुर, केवलारी निवासी रजनीश भलावी, सुकतरा निवासी कुलदीप झारिया, मुनगापार गांव नवनीत राकेशिया, मोहगांव निवासी रामकुमार जंघेला को सूचित कर थाने बुलाया गया। इसके बाद केवलारी थाने में उनके गुम हुए मोबाइल फोन वापस किए गए।
इस कार्य में थाना प्रभारी चैनसिंह उईके, प्रधान आरक्षक सादिक मंसूरी, आरक्षक आकाश शरणागत, दुर्गेश पटेल, सुधीर ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

[ad_2]
Source link



