Home मध्यप्रदेश Gwalior News: Cm Mohan Yadav Pulled The Chariot Of Lord Jagannath –...

Gwalior News: Cm Mohan Yadav Pulled The Chariot Of Lord Jagannath – Amar Ujala Hindi News Live – Gwalior News:सीएम ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, बोले

15
0

[ad_1]

Gwalior News: CM Mohan Yadav pulled the chariot of Lord Jagannath

रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ की आरती करते सीएम मोहन यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ग्वालियर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे ग्वालियर के सराफा बाजार में पहुंचकर भगवान जगन्नाथ जी की आरती उतारी और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। साथ ही स्वर्ण झाडू़ से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के मार्ग की सफाई की। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचकर आगे बढ़ाया।

इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में आज श्रृद्धाभक्ति का सैलाब उमड़ा है। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने पूरे ग्वालियर को जोड़ने का काम किया है। सौभाग्य की बात है कि मुझे भी इस पुनीत अवसर का साक्षी होने का मौका मिला है। साथ ही कहा कि पूरी दुनिया में इस्कॉन द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति और भगवान राम और श्रीकृष्ण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत (इस्कॉन) के तत्वावधान में शनिवार को ग्वालियर शहर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली गई। रथ यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए। साथ ही इस्कॉन के इंटरनेशनल चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी, मध्यप्रदेश के जोनल सेकेट्री महामना प्रभु, रीजनल सेकेट्री और प्राणेश्वर प्रभु सहित अन्य विशिष्टजन भी इस यात्रा में सहभागी बने। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ने पूरे ग्वालियर शहर को जोड़ने का काम किया है। साथ ही समूचे शहर में भक्तिभाव का संचार किया है। उन्होंने कहा ग्वालियर की रथ यात्रा देखकर उड़ीसा की रथ यात्रा का आभास हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास जताया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ग्वालियर सहित सम्पूर्ण प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशियों का संचार करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here