[ad_1]
जिले के मुंगावली क्षेत्र के साजन महूं गांव में रविवार सुबह के समय चार लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ी और उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। इसके बाद जैसे ही एक साथ चार लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की सूचना प्रशासन को लगी तो दोपहर के समय प्रशासनिक अमला गां
.
सूचना के बाद एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचई विभाग की टीम गांव पहुंची। गांव के हैंडपंपों में क्लोरीन डाला गया, साथ ही जिस हैंड पंप के पानी पीने से लोग बीमार हुए थे। उसे देखा तो उसमें कुछ बाहर का पानी जा रहा था जिसे बंद कराया गया। वहीं उस हैंड पंप को भी कुछ दिनों तक बंद रखने को कहा गया है।
एसडीएम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गांव में आए तो देखा कुछ मटके या ऐसे बर्तन रखे हुए थे, जिनकी काफी लंबे समय से साफ-सफाई नहीं हुई थी। उन सभी को साफ करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सभी लोगों को पानी उबालकर पीने की समझाइश दी है। साथ की तकलीफ होने पर समय पर उपचार करने को कहा गया है।

[ad_2]
Source link



