Home मध्यप्रदेश Chandra Vijay College becomes PM Excellence College | चंद्र विजय कॉलेज बना...

Chandra Vijay College becomes PM Excellence College | चंद्र विजय कॉलेज बना पीएम एक्सीलेंस कॉलेज: सांसद-विधायक कार्यक्रम में पहुंचे, बोले-अब मिलेगी हाईटेक सुविधाएं – Dindori News

30
0

[ad_1]

रविवार को चंद्र विजय कॉलेज प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के उन्नयन कार्यक्रम में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, अशोक अवधिया, नरेंद्र राजपूत ,वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला प्रशासन के अधिकारी क

.

सासंद विधायक बोले -अब छात्र छात्राओं को मिलेगी हाईटेक शिक्षा

शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में जिले में मात्र दो कॉलेज हुआ करते थे। उस समय सम्पन्न लोगों के बच्चे ही जिले से बाहर पढ़ने जा पाते थे। लेकिन अब भाजपा की सरकार में जिले में ही 11 कॉलेज हैं। लगभग 8 हजार छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिल रही है।

चंद्र विजय कॉलेज अब प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज बन चुका है। बच्चों को बेहतर और हाई टेक शिक्षा मिल सकेगी।

सासंद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आदिवासी जिलों में गरीब लोग उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे। अब सरकार सबको शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काम कर रही है। कॉलेज के बच्चों के आने जाने के लिए बस चलाई जाएगी, जिसका किराया मात्र एक रुपए तय किया गया है। ताकि गरीब छात्र छात्राएं आसानी और कम पैसे में आ जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here