Home मध्यप्रदेश Hospital in disarray, responsible people keep silence | अव्यवस्था का अस्पताल, जिम्मेदारों...

Hospital in disarray, responsible people keep silence | अव्यवस्था का अस्पताल, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी: भिंड जिला अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलन पर पीठ पर पति को लाधकर ले गई महिला – Bhind News

32
0

[ad_1]

भिंड जिला अस्पताल में एक महिला अपने घायल पति का उपचार करने आई। जब महिला को स्ट्रेचर नहीं मिला तो वह ट्रॉमा वार्ड से सर्जिकल वार्ड तक पति को पीठ पर लाध कर ले गई। यह दृश्य का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया है। इसके बाद पूरे मामले की कलेक्टर ने जांच कराए

.

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बीते रोज एक महिला अपने पति का उपचार करने के लिए क्रोमा सेंटर में पहुंची थी पति के पैर में फैक्चर आया हुआ था। ट्रोमा सेंटर में पति का उपचार करने के बाद महिला को सर्जिकल वार्ड में पति के साथ जाना था। जब स्ट्रेचर की तलाश की। उसको अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं हो सका।

महिला पीठ पर घायल पति को लेजाती हुई।

महिला पीठ पर घायल पति को लेजाती हुई।

बताया जाता है कि उक्त महिला ने अपनी पीठ पर अपने पति को बैठाया और वह सर्जिकल वार्ड तक करीब 50 मीटर की दूरी तक ले गई। हालांकि महिला उपचार के बाद अपने पति को घर लेकर पहुंची

इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं यह वीडियो लगातार लोगों के बीच ट्रॉल हो रहा है भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच कराई जाने के लिए निर्देशित कर दिया है।

एक को नोटिस थमाया

इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस यादव से बातचीत करनी चाहिए तो उन्होंने इस पूरे मामले में बोलने में आनाकानी कर दी है। हालांकि जानकारी यह लगी है कि सिविल सर्जन की ओर से सहायक प्रबंधक साकेत चौरसिया को कारण बताओं नोटिस भी थमाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here