[ad_1]

बदनावर के ग्राम कानवन में शुक्रवार रात पशु बाजार में रहने वाले 22 साल के युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाकर शव पेड़ से उतारकर बदनावर भेजा।युवक का नाम आकाश पिता गोपाल बताया गया है।
.
आशंका जताई जा रही है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है। युवक का शव पशु बाजार के पास स्थित एक मंदिर के यहां नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला है। घटना की जानकारी लगते ही शव को बदनावर सिविल अस्पताल लाए।
पुलिस ने मर्ग कायम कर आज सुबह पीएम करवाने के बाद शव घरवालों के सुपुर्द किया। अभी खुदकुशी करने का कारण पता नहीं चला है। मामले में आगे पुलिस जांच करेगी। कानवन थाने के टीआई रामसिंह राठौर ने बताया कि युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला था। पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे है।
[ad_2]
Source link

