Home मध्यप्रदेश Crocodile entered the house in the dark of night | रात के...

Crocodile entered the house in the dark of night | रात के अंधेरे में घर में घुसा मगरमच्छ: नजर पड़ते ही चिल्ला उठे ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू – Sheopur News

35
0

[ad_1]

श्योपुर के श्यामपुर गांव में शुक्रवार-शनिवार रात को एक मगरमच्छ एक घर में दाखिल हो गया। गनीमत यह रही कि मगरमच्छ जहां घुसा वहां कोई नहीं था। वह घर में जिस जगह पर घुसा उसी जगह बैठा रहा। शनिवार को सुबह एक ग्रामीण की उस पर नजर पड़ गई और उसने शोर मचाकर दूस

.

इसके बाद वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई। टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया और उसे चंबल नदी में छोड़ दिया।

मगरमच्छ की पूंछ पकड़ ग्रामीण और वन विभाग का दल।

मगरमच्छ की पूंछ पकड़ ग्रामीण और वन विभाग का दल।

बताया गया है कि श्यामपुर गांव निवासी राधे भोई नाम के व्यक्ति के घर में एक मगरमच्छ कहीं से आकर घुस गया, जिसे शनिवार को सुबह करीब 7 बजे रेस्क्यू कर लिया गया है।

गांव से 10 किमी दूर है नदी

ग्रामीण यह सोच कर हैरान हैं कि मगरमच्छ वहां आया कहां से, क्योंकि, चंबल नदी इस गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर है। कूनो नदी भी 10 किलोमीटर की दूरी पर है।

रेस्क्यू कर मगरमच्छ को रस्सियों से बांध दिया गया।

रेस्क्यू कर मगरमच्छ को रस्सियों से बांध दिया गया।

तालाब से मगरमच्छ आने की उम्मीद

श्यामपुर गांव के पास एक छोटा तालाब जरूर है। इस वजह से ग्रामीण अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद तालाब से यह मगरमच्छ निकलकर उनके घर में पहुंचा होगा। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here