Home मध्यप्रदेश CM participated in Bhagwat Katha of Vijaypur | सीएम विजयपुर में भागवत...

CM participated in Bhagwat Katha of Vijaypur | सीएम विजयपुर में भागवत कथा में हुए शामिल: 10 सड़कों समेत 2 सिंचाई परियोजनाओं की घोषणा, कार से ग्वालियर के लिए रवाना – Sheopur News

38
0

[ad_1]

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार देर शाम हेलिकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे, जहां सीएम मंत्री रामनिवास रावत के यहां चल रही भागवत कथा में शामिल हुए। कुछ देर तक उन्होंने भागवत कथा श्रवण की।

.

इस दौरान मंत्री रामनिवास रावत की मांग पर 10 पहुंच मार्ग सड़कें और 2 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को मंजूर करने की घोषणा सीएम ने की। सीएम ने कहा कि मप्र की धरती पर जहां-जहां भगवान राम और कृष्ण ने चरण पड़े हैं। वहां तीर्थ बनाए जाएंगे।

इस दौरान मंत्री रामनिवास रावत सहित भाजपा के दूसरे नेताओं से मुलाकात करने के बाद कार से सीएम ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5:25 बजे ही विजयपुर पहुंचने वाले थे। लेकिन, ग्वालियर के कार्यक्रम से लेट निकलने की वजह से वह 7 बजे के करीब विजयपुर पहुंच सके। हेलीपेड से कथा स्थल तक पहुंचने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लग गया।

फिर उन्होंने करीब 15 से 20 मिनट तक कथा श्रवण की और मंत्री रामनिवास रावत सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से चर्चा कर अमरवाडा में हुई बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें प्रचंड जीत मिली है।

लोकसभा में मध्यप्रदेश की 29 में से 29 सीटें हमने जीती हैं, उन्होंने श्योपुर जिले के गौरस क्षेत्र में भारी संख्या में मौजूद गायों के लिए वहां गौशाला और अन्य व्यवस्थाएं किए जाने, गो पालकों के दुग्ध उत्पादन के लिए भी डेयरी उद्योग आदि कार्य कराने के लिए कहा है।

उन्होंने विजयपुर क्षेत्र में सिंचाई के लिए लोढ़ी बांध और डोकारका में बांध बनवाने की घोषणा मंत्री रामनिवास रावत की मांग पर की है। फिर वह करीब पौने 8 बजे कार से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

अंधेरा होने की वजह से हेलिकॉप्टर के सफर को टालकर सीएम बाय रोड कार से ग्वालियर के लिए रवाना हुए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here