Home मध्यप्रदेश Triple murder: The well is not getting emptied, police throwing water in...

Triple murder: The well is not getting emptied, police throwing water in search of the weapon, the deceased’s lover taken into custody | ट्रिपल मर्डर; हिरासत में लिया गया मृतका का प्रेमी: हत्याकांड में इस्तेमाल धारदार हथियार को तलाशने कुएं से बाहर निकाला जा रहा पानी – Satna News

41
0

[ad_1]

शहर के नजीराबाद में बेवफा पत्नी और दो बेटों की हत्या के बाद पति के भी सुसाइड कर लेने के सनसनीखेज मामले की तफ्तीश में लगी पुलिस की परेशानी पानी के एक कुएं ने बढ़ा रखी है। जिसके कारण वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश अब तक पूरी नहीं हो पाई है। व

.

जानकारी के मुताबिक, नजीराबाद में हुए तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। फुटेज के आधार पर पुलिस घटना स्थल के पास स्थित एक कुएं में हथियार की तलाश कर रही है लेकिन कुएं का पानी परेशानी का सबब बना हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कुएं का पानी खाली करने के लिए पंप लगवाए जिनके जरिए पानी भी बाहर निकाल फेंका गया। लेकिन जितना पानी निकाला गया उतना पानी फिर कुएं में भर गया।

टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बड़ी मोटर लगवा कर भी पानी फिंकवाया गया लेकिन कुएं में पानी लगातार भरता जा रहा है। ऐसे में हथियार की बरामदगी में मुश्किल आ रही है। फिर भी कोशिश जारी है। विशेषज्ञों की भी सलाह ली जा रही है।

मृतका का प्रेमी हिरासत में
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी और बेटों की हत्या कर खुदकुशी करने वाले राकेश चौधरी की पत्नी मृतका संगीता चौधरी के प्रेमी कमलेश चौधरी निवासी खम्हरिया कोटर जिला सतना को कटनी से हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि राकेश की पत्नी संगीता के साथ कमलेश ने शादी आखिर कब की थी? कटनी से संगीता वापस क्यों आई थी? संगीता से उसकी क्या बात हुई?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here