Home मध्यप्रदेश Thousands of houses built in 2 months for compensation | मुआवजे के...

Thousands of houses built in 2 months for compensation | मुआवजे के लिए 2 महीने में बने हजारों घर: सिंगरौली से प्रयागराज एनएच 135 सी सड़क निर्माण में जिले के 33 गांव प्रभावित – Singrauli News

34
0

[ad_1]

सिंगरौली से प्रयागराज के लिए एनएच 135C सड़क के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें सिंगरौली के 33 गांव प्रभावित हो रहे हैं। 70 किमी के राज्यमार्ग के लिए सिंगरौली में हजारों नए घरों का निर्माण हो चुका है।

.

चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव ने बताया कि 11 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। सेक्शन 3 B के तहत 5 मई से 19 मई तक सभी घरों का सर्वे किया जा चुका है। लगभग 2500 घर सड़क के निर्माण में प्रभावित होंगे। केवल उन्हीं घरों के मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। 19 मई के बाद के निर्माण किए गए घरों के मुआवजा को कोई भुगतान नहीं होगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चितरंगी में कई लोग बाहर से आकर जमीन का एग्रीमेंट कराकर घर बनवा रहे हैं। 20 से 30 परसेंट जमीन मालिक को मुआवजा मिलेगा। बाकी 70 से 80 परसेंट जो घर बनवा रहे हैं उनको मुआवजा दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here