[ad_1]

बडोरा में आए दिन लग रहे जाम का मामला राजनैतिक जुमले बाजी पर पहुंच गया है। इस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बैतूल विधायक पर तंज कसा है कि अगर सीएम विधायक के सचमुच दोस्त हैं तो बडोरा का फ्लाइओवर स्वीकृत कराएं।
.
विधायक खंडेलवाल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के इस बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिछले कांग्रेस विधायक को यहां ओवरब्रिज का कहना भूल गए होंगे। याद दिलाने के लिए उन्हें धन्यवाद।
बैतूल को मुल्ताई ,आठनेर से जोड़ने वाले बडोरा इलाके में अमूमन रोज ही घंटों जाम लग रहा है। इसे लेकर बैतूल विधायक ने अधिकारियों को सख्त लहजे में इस समस्या को दुरुस्त करने को कहा है।
इस पर बैठकों के बाद व्यवस्था परिवर्तन भी हुआ है, लेकिन कांग्रेस में आज इस मुद्दे को छेड़ कर इसे फिर हवा दे दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत बागद्रे ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि बडोरा में आए दिन लगने वाले जाम को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल कसरत करते हुए दिख रहे हैं।
जाम बडोरा में लगता है, लेकिन विधायक जी सदर में व्यवस्था सुधार करवाते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि बडोरा में लगने वाले जाम का स्थाई निदान है कि फ्लाईओवर बनाया जाए। उनका कहना है कि जब विधायक को सीएम मोहन यादव अपना दोस्त बताते हैं तो कम से कम विधायक अपनी दोस्ती से बैतूल को फ्लाइओवर की सौगात दिलवा दें। उन्होंने सब्जी व्यापारियों की अचानक हटाने का भी विरोध किया।
खंडेलवाल ने दिया जवाब
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के इस बयान के आने के बाद बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि पिछले कांग्रेस विधायक को कांग्रेस जिलाध्यक्ष शायद इस समस्या को लेकर बोलना भूल गए होंगे। उन्होंने याद दिलाया इसका धन्यवाद। उन्होंने सही समस्या बताई। वे पिछली बार अपनी पार्टी के विधायक को बताना भूल गए होंगे। मेरे भी संज्ञान में है कि ट्रैफिक की समस्या कैसे हल हो।
[ad_2]
Source link



