Home मध्यप्रदेश Raisen’s four lane fell prey to corruption | रायसेन की फोरलेन चढ़ी...

Raisen’s four lane fell prey to corruption | रायसेन की फोरलेन चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट: गड्ढें छुपाने पेवर ब्लॉक पर कर दिया डामर, सड़क के साइड में फंस ट्राला – Raisen News

38
0

[ad_1]

रायसेन जिला मुख्यालय पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की ड्रीम प्रोजेक्ट की सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है। इस सड़क में बनते ही साथ गड्ढे तो पहले ही हो गए थे अब बारिश के समय में साइड कच्ची होने के कारण वाहन फंस रहे हैं।

.

शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने ही एक ट्राला फंस गया, जिसने इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार की फिर पोल खोलकर रख दी। यह रोड लोक निर्माण विभाग के अधीन ठेकेदार द्वारा बनाई गई थी। सड़क की 4 साल में 40 से ज्यादा बार मरम्मत हो गई लेकिन स्थिति जस की तस ही बनी हुई है।

जबकि दो दिन पहले शहर के मुखर्जी नगर के सामने गड्ढों को छुपाने के लिए करीब 8 महीने पहले पेवर ब्लॉक लगाए गए थे पर भारी वाहनों के निकलने के चलते पेवर ब्लॉक भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाए इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने 2 दिन पहले ही पेवर ब्लॉक के ऊपर ही डामर करवा दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here