Home मध्यप्रदेश Kumar Vishwas’s poem echoed in the marble valleys | संगमरमरी वादियों में...

Kumar Vishwas’s poem echoed in the marble valleys | संगमरमरी वादियों में गूंजी कुमार विश्वास की कविता: पर्यटकों के बीच पहुंचे कुमार विश्वास,गुनगुनाया- कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है;वीडियो किया पोस्ट – Jabalpur News

39
0

[ad_1]

मां नर्मदा की गोद में बने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट की खूबसूरती इतनी है जो कि भी इसे देखता वो देखते ही रह जाता है। मशहूर कवि कुमार विश्वास भी भेड़ाघाट की सुंदरता को देखकर इस तरह मंत्रमुग्ध हो गए कि उन्होंने न सिर्फ भेड़ाघाट घूमा बल्कि वोटिं

.

जानकारी के मुताबिक मशहूर कवि कुछ दिन पहले निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर आए हुए थे, उस दौरान भेड़ाघाट में घूमते हुए उन्होंने अपना वीडियो बनाया और फिर पोस्ट किया। मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बीस सेकेंड के वीडियो को पोस्ट करते लिखा कि ‘माता नर्मदा की धवल धार में विचरते हुए अचानक दूसरी दिशा से आते मिले प्रशंसक गण’. दरअसल, कुमार विश्वास वोटिंग करने संगमरमर वादियों के बीच पहुंचे। कुछ टूरिस्ट बोटिंग का लुत्फ उठा कर जब लौट रहे थे. तभी बोट में बैठे टूरिस्ट ने अचानक ही कुमार विश्वास को बोटिंग करते हुए देखा और उनके साथ मिलकर गुनगुनाया… कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है।

जबलपुर में अपने प्रशंसक को देखने के बाद कुमार विश्वास ने भी उनके साथ गुनगुनाया और कहा कि- वाह..वाह क्या बात है। कुमार विश्वास ने अपनी कविता की मशहूर लाइनों को गुनगुनाया… और फिर उसे गुनगुनाते हुए आगे बढ़ाते हुए कहा कि मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है, फिर क्या था दोनों नाव के बीच कुमार विश्वास की यह लाइन संगमरमर वादियों के बीच गूंजती रही. इसके बाद उन्होंने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here