Home मध्यप्रदेश Former MLA’s nephew arrested, son absconding | पूर्व विधायक का भांजा गिरफ्तार,...

Former MLA’s nephew arrested, son absconding | पूर्व विधायक का भांजा गिरफ्तार, बेटा फरार: आधी रात कट्‌टा, राइफल लेकर सड़क पर कर रहे थे रंगबाजी, पुलिस ने दर्ज की FIR – Gwalior News

12
0

[ad_1]

शहर के गोला का मंदिर में कट्‌टा व राइफल के साथ पकड़ा गया पूर्व विधायक का भांजा

ग्वालियर के गोला का मंदिर में आधी रात को सड़क पर कट्‌टा व राइफल लेकर रंगबाजी कर रहे बदमाशों को पकड़ने पुलिस ने घेराबंदी की। एक बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गया, जबकि एक पुलिस के हाथ आ गया है। इससे कट्‌टा व राइफल भी मिली है। पकड़ा गया युवक पूर्व वि

.

जबकि स्कॉर्पियो में फरार होने वाला पूर्व विधायक का बेटा बताया गया है। पुलिस ने पूर्व विधायक के बेटा और भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए बदमाश के बारे में पता चला है कि पूर्व में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज है।

शहर के गोला का मंदिर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात DIAL 100 पर इंद्रमणि नगर से गुजर रही थी कि तभी उनकी नजर इंद्रमणि नगर तिराहे पर खड़े बदमाशों पर गई जो हाथों में हथियार लेकर रंगबाजी कर रहे थे। तुरंत ही उन्होंने वायरलेस से थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही गश्त में निकले एएसआई नरेश सिंह मौर्य व थाने का बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे, जिसमें से एक बदमाश को पुलिस ने राइफल और कट्टे सहित दस जिन्दा राउण्ड के पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक ने पहले पुलिस को हेकड़ी दिखाई और पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह का भांजा बताते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और थाने ले आई। मामले का पता चलते ही गश्त में निकले अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे और पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पूर्व विद्यायक का भांजा और साथी फरार
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नवीन पुत्र होतम कुशवाह निवासी रूद्र पुरा बताया। साथ ही बताया कि उसके साथ पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह का बेटा कपिल कुशवाह भी था, जो अपने साथियों के साथ भाग निकला है। उसके पास मिली राइफल कपिल की है। इसका पता चलते ही पुलिस ने नवीन के साथ ही कपिल पर भी मामला दर्ज कर लिया है।
रात भर सर्चिंग, नहीं मिली स्कार्पियो
पुलिस ने मौके से स्कार्पियो में फरार हुए बदमाशों की तलाश में शहर के सभी पॉइंट अलर्ट कर छानबीन की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला है। अब पुलिस फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि पुलिस ने आधी रात सड़क पर रंगदारी कर रहे एक युवक को पकड़ा है, जबकि उसका साथी फरार हो गया है। कट्‌टा व राइफल बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here