Home मध्यप्रदेश A youth was beaten with sticks in Amaiyan of Bhind, VIDEO |...

A youth was beaten with sticks in Amaiyan of Bhind, VIDEO | भिंड के अमायन में युवक को डंडों से पीटा, VIDEO: पुराने विवाद पर एक युवक की सरेराह मारपीट, पुलिस पीड़ित की तलाश में जुटी – Bhind News

36
0

[ad_1]

भिंड के अमायन थाना अंतर्गत एक युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी है। मामला अड़ोखर गांव का बताया जा रहा है। पीड़ित और हमलावर एक ही समाज के हैं। मारपीट का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो चुकी है और फरियादी की तलाश में जुटी हुई है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट का यह वीडियो पुराना है। अड़ोखर गांव के एक ही समाज यह लोग हैं। दोनों ही पक्षों में पुराना विवाद चल रहा है। कुछ लोगों ने रास्ता रोककर एक व्यक्ति के साथ डंडों से मारपीट की है। यह वीडियो सामने आने के बाद भिंड की अमायन पुलिस एक्टिव हो चुकी है। पुलिस घटना के बाद पीड़ित पक्ष के घर भी पहुंची परंतु फरियादी अब तक पुलिस के सामने नहीं आया। इस कारण से आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

युवक को पीटते हुए।

युवक को पीटते हुए।

इस पूरे मामले में भिंड एसपी असित यादव का कहना है की यह वीडियो पुलिस को शुक्रवार की दोपहर मिला है। वीडियो पुराना है। अमायन पुलिस फरियादी की तलाश कर रही। अब तक पुलिस को फरियादी मिला नहीं है। पीड़ित मिलते ही आरोपियों की पहचान कराई जाएगी इसके बाद मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here