Home मध्यप्रदेश Mp Weather Heavy Rain Will Occur In Eastern Region Of Madhya Pradesh...

Mp Weather Heavy Rain Will Occur In Eastern Region Of Madhya Pradesh Rewa Sidhi Today – Amar Ujala Hindi News Live

13
0

[ad_1]

MP Weather Heavy rain will occur in eastern region of Madhya Pradesh Rewa Sidhi today

मध्यप्रदेश में बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रंप लाइन एक्टिव होने से बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में औसत से अभी कम बारिश हुई है। वहीं, पश्चिमी क्षेत्र में ज्यादा बारिश हुई है। खास बात यह है कि आज जिन क्षेत्रों में कम बारिश हुई है। वहां रीवा और सीधी में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई। इधर, राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। पूर्वी हिस्से रीवा-सीधी में अगले 24 घंटे में चार इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। मौसम विभाग ने मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर और मुरैना में तेज बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से सिस्टम एक्टिव है। ये सिस्टम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश करा रहे हैं। अगले चार-पांच दिन बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रदेश में अभी भी चार प्रतिशत कम बारिश

मध्यप्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में एक जून से 10 जुलाई 2024 दीर्घावधि औसत से चार प्रतिशत कम बारिश हुई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 16 प्रतिशत कम। जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश औसत से सात प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि एमपी के उत्तरी हिस्से में ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

विभिन्न जिलों के ऐसे रहे तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रीवा और दमोह में पारा 37 डिग्री के पार रहा। सतना, टीकमगढ़, खजुराहो और नौगांव में तापमान 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 33.6 डिग्री, इंदौर में 30.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.3 डिग्री, जबलपुर में 34.6 डिग्री और उज्जैन में तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here