Home मध्यप्रदेश Entertainment will cross all limits on My FM from 15th July… |...

Entertainment will cross all limits on My FM from 15th July… | माय एफएम पर 15 जुलाई से एंटरटेनमेंट की हद पार…: दिनभर में 12 शोज के साथ भरपूर मनोरंजन की दावत – Indore News

36
0

[ad_1]

यूं ही नहीं 94.3 माय एफएम है आपका सबसे पसंदीदा रेडियो स्टेशन, वो जब भी कुछ करता है, अनोखा ही करता है, अपने लिस्नर्स को सबसे पहले ध्यान में रख कर करता है।

.

यह बात एक बार फिर से शत प्रतिशत सच साबित होने जा रही है, क्योंकि माय एफएम रेडियो के इतिहास में एक नई तरह की प्रोग्रामिंग या यूं कहें कि बदलाव के साथ आ रहा है। कुल मिलाकर माय एफएम अपने लिस्नर्स के लिए करने जा रहा है – एंटरटेनमेंट की हद पार !

कहते हैं कि अपनी बनी बनाई सीमाओं को तोड़ना, नए प्रयोग करना और अपने ही बनाए रास्तों को बदल कर कुछ नया करने का साहस ही वो जज़्बा है, जो किसी ऑर्गनाइज़ेशन को नई मंज़िलों का पता देते हैं।

माय एफएम आगामी 15 जुलाई से एकदम नए अंदाज में आपके सामने होगा, अब यहां सुबह से शाम तक होंगे पूरे 12 शोज, वो भी आपकी ज़रूरत और पसंद के मुताबिक़! माय एफएम टीम ने इन शोज की डिज़ाइनिंग पर अच्छी खासी मेहनत की है, लिस्नर्स से डायरेक्ट मिलकर उनकी ज़रूरत और ख्वाहिशों को समझा, उसके बाद शोज की तैयारी की गई। यहां पूरी फैमिली को उसकी चॉइस के अनुरूप सब कुछ मिलेगा, उसकी पसंद का म्यूजिक, उसकी चॉइस का कंटेंट…. तो होगी न एंटरटेनमेंट की हद पार!

… तो बस अब है सिर्फ थोड़ा सा इंतज़ार, सुनते रहिये 94.3 माय एफएम… चलो अच्छा सुनते हैं!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here