[ad_1]

पिछले दिनों नेपानगर क्षेत्र की मांडवा ग्राम पंचायत में संबल योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था। मुर्दों के नाम पर संबल कार्ड बना कर 8 हितग्राहियों को 16 लाख रूपए का लाभ दिया गया। मामले में अब ग्रामीणों की ओर से सरपंच, सचिव और उप सरपंच के खिलाफ एफ
.
शिकायत में कहा गया कि ग्राम पंचायत मांडवा में संबल योजना के हितग्राहियों को प्रदान की जाने वाली अनुग्रह सहायता राशि में फर्जीवाड़ा किया गया। जिसकी लिखित शिकायत 20 जून को कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और जनपद सीईओ को की गई। इसकी जांच हुई। जांच में सरपंच, उपसरपंच और सचिव द्वारा फर्जीवाड़ा कर राशि का गबन किया जाना पाया गया।
इसलिए जांच कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। 9 जुलाई को सरपंच, उपसरपंच को बयान देने के लिए जिला पंचायत बुलाया गया था, लेकिन जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख के अवकाश पर चले जाने के कारण उनके बयान नहीं हो सके। बताया जा रहा है मामले में आगे की तारीख दी गई है।
सचिव बोले- मेरी आईडी का दुरुपयोग किया गया
मामले में कुछ दिन पहले निलंबित किए गए तत्कालीन पंचायत सचिव सुनील पटेल ने कहा- मेरी आईडी का दुरुपयोग किया गया। मामले की जांच हो।
[ad_2]
Source link



