Home मध्यप्रदेश Air Marshal’s visit to Jabalpur on 12th July | 12 जुलाई को...

Air Marshal’s visit to Jabalpur on 12th July | 12 जुलाई को एयर मार्शल का जबलपुर दौरा: आयुध निर्माणी खमरिया में बनने वाले बमों के उत्पादन प्रक्रिया को देखेंगे – Jabalpur News

41
0

[ad_1]

देश की सबसे बड़ी सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माण खमरिया में 12 जुलाई को भारतीय वायु सेवा के एयर मार्शल संजीव घुराटिया पहुंच रहे हैं। एयर मार्शल बनने के बाद उनका पहला जबलपुर द्वारा होगा। उनके आने को लेकर खमरिया के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। एयर

.

आयुध निर्माणी खमरिया के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि 12 जुलाई को वायु सेवा के एयर मार्शल संजीव घुरटिया का औपचारिक दौरा हो रहा है। वह सभी सेक्शन का भ्रमण करेंगे साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दे की ओएफके फैक्ट्री में एयर फोर्स के विध्यनसक बम के अलावा एरियल बम, थाउजेड़ पाउनडर, 250 किलोग्राम एयर बम का उत्पादन भी किया जाता है।

एयर मार्शल संजीव घुरटिया का जबलपुर से गहरा नाता रहा है उनकी पढ़ाई जबलपुर में ही हुई है। वे कक्षा पांचवी तक बुनियादी स्कूल में पड़े हैं तथा कक्षा छठवीं से 11वीं तक पंडित लज्जा शंकर मॉडल हाई स्कूल में अध्ययन किया। इसके बाद जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद 1989 में भारतीय वायु सेवा में शामिल हुए। वायु सेवा में अलग-अलग समय पर कई पदों पर रहने के बाद हाल ही में उन्हें एयर मार्शल के रूप में पदोन्नति मिली है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here