[ad_1]
कोतवाली पुलिस सटोरियों पर कार्रवाई करने सक्रिय नजर आ रही है। जिला मुख्यालय में मंगलवार रात कोतवाली पुलिस ने 2 स्थानों पर दबिश देकर 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास 3460 रुपए, सट्टा पट्टी और सट्टा लिखने में उपयोग किया गया पेन जब्त किया है। और
.
कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर साईं राम अस्पताल के पास कर्वे कॉलोनी व सब्जी मंडी बुधवारी बाजार दोनों अलग-अलग स्थानों पर सट्टा रेड की कार्रवाई की गई और दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से 3460 रुपए, सट्टा पट्टी और डाटपेन जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए सटोरियों में अमन जैन पिता कैलाश जैन उम्र 19 साल निवासी गणेश चौक जिला सिवनी, लता कुल्हाड़े पति धनीराम कुल्हाड़े उम्र 37 साल निवासी जिंदल हॉस्पिटल के पीछे कर्वे कॉलोनी के नाम शामिल हैं।
इस कार्रवाई में टू आईसी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश धोलपुरी, उपनिरीक्षक देवेंद्र उइके, प्रधान आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक शिवपाल आरक्षक रविंद्र डेहरिया, महिला आरक्षक दीपाली बघेल व आरक्षक इरफान खान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

[ad_2]
Source link



