[ad_1]

सतना शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत साइडिंग में एक युवती की फांसी के फंदे पर झूलने से मौत हो गई। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना की बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत सगमनिया के अहरी टोला में रहने वाली एक युवती की फांसी पर झूलने पर मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला।
बताया जाता है कि मृतिका घर में थी और उसने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। किसी काम से उसका चाचा वहां पहुंचा तो उसने दरवाजे पर दस्तक दी। लेकिन जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गए। अन्य परिजनों को बताने के बाद बाबूपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बताया जाता है कि कुछ महीनों पहले मृतिका लव जिहाद की घटना की शिकार हुई थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी अभी भी जेल में है। युवती की मौत के इस मामले को पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link



