[ad_1]

छतरपुर से लगभग 24 किमी दूर महोबा जिले के श्रीनगर के पास मंगलवार की शाम 5 बजे एक भीषण सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। ये हादसा दो बाइक की भिड़ंत के कारण हुआ, जिन पर 6 लोग सवार थे। बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई जिसमें तीन यु
.
जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के लवकुशनगर के मुड़ारी और पीरा गांव के रहने वाले ललितेश अहिरवार(22), राज अहिरवार(8), देवेन्द्र अहिरवार(7) और नेहा अहिरवार(24) एक ही बाइक पर सवार होकर मुड़ारी गांव से गढ़ीमलहरा की ओर एक शादी समारोह में जा रहे थे। जब वे श्रीनगर से चितईयां गांव की ओर बढ़े तो सामने से आ रही एक बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इस बाइक में भी चन्द्रभानपासी और उनके मौसेरे भाई सुनील पासी बैठे थे।
दोनों बाइक जब आमने-सामने टकराई तो इनमें भीषण आग लग गई। आग की लपटों के साथ धमका भी हुआ। कुछ ही पलों में इस आग ने एक बाइक पर बैठे दोनों मौसेरे भाई चन्द्रभान और सुनील को अपनी चपेट में ले लिया तो दूसरी बाइक पर बैठे ललितेश और 8 साल का राज भी उसकी चपेट में आ गया। चारों ने आग मौके पर दी दम तोड़ दिया।
जबकि दो लोग देवेन्द्र और नेहा बाइक से दूर गिरने के कारण झुलस कर घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद और तत्काल पहुंची पुलिस की टीम के कारण घायलों को महोबा अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। हादसे के काफी देर बाद तक बाइक जलती रहीं। हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।
हादसे के बाद महोबा एसपी अर्पणा गुप्ता, एएसपी सत्यम, सीओ रविकांत गौण, कोतवाली थाना प्रभारी शिवपाल सिंह, महोबा एडीएम रामप्रकाश व एसडीएम जीतेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। ये हादसा आखिर कैसे हुआ अब इसकी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link



