Home मध्यप्रदेश A truck loaded with glass overturned, two injured | काँच से भरा...

A truck loaded with glass overturned, two injured | काँच से भरा ट्राला पलटा, दो घायल: ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में फंसे, कांच फूटने से लाखों का नुकसान – Ujjain News

14
0

[ad_1]

उज्जैन में मंगलवार रात को कांच से भरा ट्रक इंगोरिया के समीप पलट गया, जिससे ड्राइवर और क्लीनर पलटे हुए ट्रक में फंस गए , जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया।

.

इंगोरिया के समीप खड़ोतिया रोड पर काँच से भरा ट्रक RJ 33- GA -2154 रात एक से डेढ़ बजे के बीच पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक गरोठ निवासी नंदलाल और क्लीनर कालूराम घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। ट्रक चालक और क्लीनर दोनों अहमदाबाद से ट्रक में काँच भरकर ग्वालियर जा रहे थे। रात 1 बजे के करीब जब वे इंगोरिया के समीप खड़ोतिया रोड से गुजर रहे थे, उसी दौरान हादसा हो गया। सूचना मिलने पर इंगोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल ट्रक चालक और क्लीनर को अस्पताल लेकर आए। घायलों ने पुलिस को बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ, उस स्थान पर अंधेरा था और इसी वजह से गड्ढे नहीं दिखे और वाहन पलटी खाकर उसमें गिर गए। दुर्घटना में ट्रक में भरे काँच फूट गए जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here