[ad_1]
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में स्थित शिवघाम कॉलोनी के पास मंगलवार की रात को एक 3 मंजिला निर्माणाधीन मकान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 4 मजदूर घायल हुए है। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मजदूर की मौत पर दुख जताया है।
.
घटना के बाद रात 11 बजे के करीब सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कर घायलों को समुचित उपचार के निर्देश के साथ स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वहीं मृतक के परिजनों को 4 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

बता दें, ब्यावरा में तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान गिर गया। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को बाहर निकाल लिया। इनमें तीन लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक गंभीर मजदूर को भोपाल रेफर किया गया है।
हादसा मंगलवार शाम करीब 7 बजे शिवधाम कॉलोनी में हुआ। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी नेहा गौर, थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ समेत प्रशासनिक अधिकारी और नगरपालिका का अमला मौके पर पहुंचे। कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी वहां पहुंचे। पढ़े पूरी खबर
[ad_2]
Source link



