Home मध्यप्रदेश Villagers are troubled by drinking water crisis | पेयजल संकट से ग्रामीण...

Villagers are troubled by drinking water crisis | पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान: गंदा पानी लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, ढाई महीने से नल-जल योजना बंद – Betul News

14
0

[ad_1]

बैतूल जनपद की ग्राम पंचायत बोरीकास के बंजारीढाना में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पिछले ढाई महीने से नल जल योजना बंद होने से यहां ग्रामीण झिरिया का पानी पी रहे हैं। ढाने की महिलाएं आज इस्तेमाल किए जा रहे पानी को बोतल में भरकर कलेक्ट्रेट पहुंची।

.

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बोरीकास के बंजारीढाना में करीब ढाई माह से पीने का पानी और निस्तार के लिए पानी की गंभीर समस्या चल रही है। यहां पहले नल-जल योजना से पानी सप्लाई किया जाता था। लेकिन ढाई महीने से क्षेत्र का ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली सप्लाई बाधित है। इसकी वजह से नल जल योजना बंद पड़ी हुई है।

इस वजह से ग्रामीण महिलाओं को पीने के पानी के लिए दो किमी दूर जाकर कुएं और झिरिया से पानी लाना पड़ रहा है। यह पानी भी बेहद दूषित होता है।लेकिन मजबूरी में इसे ही छान कर पीना पड़ रहा है। इस पानी के सेवन से ढाने में लोग उल्टी दस्त जैसी बीमारियों से भी पीड़ित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने नल जल योजना शुरू करने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here