[ad_1]
माधवनगर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को ग्रामीणों ने जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। इस दौरान आरोपी को ग्रामीणों ने थप्पड़ भी मारे है।
.
थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि 3 जुलाई को बछिया बांधने का आरोप लगाते हुए गांव के ही एक युवक नाबालिग लड़की के पिता से विवाद कर रहा था। इसी दौरान उसने लाठी से उसके सिर पर हमला कर दिया था। मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था।
इसके बाद 6 जुलाई को पीड़ित पक्ष कि एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ माधवनगर थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने बयान लेकर जांच शुरु की। इसके बाद पीड़ित पक्ष और नाबालिग लड़की 8 जुलाई को पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को रेप करने के आरोप में गांव से गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को जूते-चप्पल की माला पहनाकर उसका जुलूस निकाला और उससे थप्पड़ भी मारे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
माधवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की शिकायत जिस दिन की गई थी। उस दौरान उसके पिता ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किए जाने की जानकारी नहीं दी थी। मारपीट से घायल हुए पीड़ित पिता की नाबालिग लड़की ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह अपने छोटे भाई के साथ 3 जुलाई को मवेशी खोजने गई थी।
इसी दौरान आरोपी ने जबरन उसे टैक्टर में बैठा लिया। छोटे भाई ने विरोध जताया तो उसे ढकेल दिया। इसके बाद आरोपी उसे जंगल की ओर ले गया और जबरन दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह डर गई थी। पीड़िता की बड़ी बहन जब जबलपुर से वापस गांव आई तो उसने अपने साथ ही जुई ज्यादती की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 3,4 और बी एन एस 137 (2) 126 (2) 64 (1) 65 (1) 351 (3) 155 (2) धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

[ad_2]
Source link



