[ad_1]

पत्ती बाजार क्षेत्र में एक मकान के गिरने के बाद मंगलवार को शेख नायता जमात के अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने एसडीएम बिहारी सिंह से शेख नायता समाज के जमात खाने को भी नगर निगम के माध्यम से तोड़े जाने की मांग की गई।
.
इम्तियाजा शेख ने बताया कि नगर निगम द्वारा वर्ष 2004 उक्त भवन को खतरनाक घोषित कर नोटिस जारी किया गया था लेकिन उक्त जर्जर व खतरनाक भवन को तोड़ने की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। इसके लिए हम कई बार जनसुनवाई में आवेदन भी दे चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि इसी क्षेत्र में स्थित कल (सोमवार) एक मकान बारिश के पानी से भरभरा कर गिर गया था। हालांकि उक्त मकान में किसी के नहीं होने से कोई जनहानी नहीं हुई थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उक्त मकान के गिरने से कुछ वाहन जरूर डैमेज हो गए।
यह आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में जमीन के सीमाकंन, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एसडीएम ने जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link

