Home मध्यप्रदेश Raid on black marketing of railway tickets | जावरा में रेलवे विजिलेंस...

Raid on black marketing of railway tickets | जावरा में रेलवे विजिलेंस की रेड: 28 क्रेडिट-डेबिट कार्ड समेत मिले 20 लाख केस, देर रात कर चलती रही कार्रवाई – Ratlam News

13
0

[ad_1]

रतलाम के जावरा में मंगलवार को रेलवे टिकट की कालाबाजारी की शंका में स्नेह कम्प्यूटर एवं टूर एंड ट्रेवलर्स पर वेस्टर्न रेलवे मुबंई हेड क्वार्टर विजिलेंस टीम ने रेड मारी। रेड में कई रेलवे के टिकट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड व लाखों रुपए केस मिले है।

.

सोमवारिया स्थित स्नेह कम्प्यूटर व स्नेह टूर एंड ट्रेवलर्स पर रेलवे विजिलेंस इंस्पेक्टर संजयकुमार शर्मा के नेतृत्व में छापा मारा गया। छापा मार कार्रवाई में मुंबई, गुजरात, मंदसौर व रतलाम रेलवे क्राइम ब्रांच की 4 टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। टीम को मौके से 6 डेस्कटॉप, 28 डेबिट व क्रेडिट कार्ड व 20 लाख रुपए केस व बड़ी संख्या में बैंक के चैक मिलने की बात सामने आई है। इसके अलावा रेलवे के कई टिकट भी मिले है।

जावरा के स्नेह कम्प्यूटर एवं टूर एंड ट्रेवलर्स के ऑफिस व घर के बाहर खड़ा सुरक्षाकर्मी।

जावरा के स्नेह कम्प्यूटर एवं टूर एंड ट्रेवलर्स के ऑफिस व घर के बाहर खड़ा सुरक्षाकर्मी।

संचालक विपिन जैन (चंडालिया) द्वारा रेलवे के टिकट के अलावा फ्लाइट, बस समेत अन्य टिकट बनाने का काम करता था। अपने घर पर ही ऑफिस बना रखा था। मंगलवार दोपहर टीम के अचानक पहुंचने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान जावरा शहर पुलिस को भी साथ लिया गया। संचालक विपिन के घर के बाहर पुलिस तैनात रही। किसी के भी आने-जाने पर रोक थी।

बताया जा रहा है कि रेलवे क्राइम ब्रांच की विजिलेंस टीम को कई समय से रेलवे टिकट की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के टिकट मिले है। जिनकी पीएनआर नंबर को देखते हुए मंगलवार देर रात तक जांच चलती रही। यह भी जानकारी सामने आई है कि छापा मारने के दौरान संचालक विपिन जैन (चंडालिया) मौके से गायब हो गया।

कार्रवाई को लेकर अधिकारिक रूप से जानकारी देने के लिए कोई अधिकारी सामने नहीं आया। यहां तक रतलाम रेल मंडल के अधिकारी भी जानकारी नहीं दे पाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here