Home मध्यप्रदेश Manohar Restaurant in Narmadapuram inspected for the second time in 15 days...

Manohar Restaurant in Narmadapuram inspected for the second time in 15 days | नर्मदपुरम में मनोहर रेस्टारेंट की 15दिन में दूसरी बार जांच: पोहे में कीड़ा निकलने की शिकायत के दूसरे दिन पहुंचे अफसर – narmadapuram (hoshangabad) News

16
0

[ad_1]

नर्मदापुरम शहर के सदर बाजार स्थित मनोहर श्री रेस्टारेंट पर मंगलवार को एक बार फिर फूड सेफ्टी ऑफिसर जांच करने पहुंचे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार ने रेस्टारेंट पर सफाई, खाद्य सामग्री, समोसे-पोहे देखे। खुले में रखी पोहे-जलेबी व गंदगी मिलने पर ख

.

सोमवार को एक ग्राहक द्वारा खरीदे बने पोहे में कीड़ा निकला था। जिसकी शिकायत पर मंगलवार को अधिकारी पहुंचे। 26 जून को भी जांच की गई थी। समोसा, नमकीन के एक-एक और फ्लेवर्ड मिल्क के 2 नमूने जांच के लिए भेजे गए। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

दुकान पर इस तरह खुले में रखा पोहा-जलेबी बिकता है।

दुकान पर इस तरह खुले में रखा पोहा-जलेबी बिकता है।

जांच के दौश्रान कहा था कि अनियमिता में सुधार करें। लेकिन सुधार न होने के कारण पुनः कार्रवाई की गई। दुकानदार का लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here