[ad_1]

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार।
मध्यप्रदेश में इसी शिक्षा सत्र से पीएमश्री एक्सीलेंस काॅलेज में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर अलग-अलग सेक्टर में बातचीत का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री की सहमति से
.
दैनिक भास्कर से चर्चा में मंत्री परमार ने कहा कि जिस तरह से निजी कालेज में ड्रेस कोड सिस्टम है। सभी अमीर और गरीब विद्यार्थी एक से गणवेश में महाविद्यालय में रहते हैं। उसी पैटर्न को प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में लागू करने की कोशिश है। इसे लेकर विभाग द्वारा अलग-अलग बैठकोंं के माध्यम से आम सहमति बनाने का काम किया जा रहा है।
परमार ने कहा कि सरकार सबसे पहले पीएम श्री कालेज आफ एक्सीलेंस में ड्रेस कोड लागू करेगी ताकि कालेज में एकरूपता दिखाई दे। इसके लिए ड्रेस चयन का काम भी किया जा रहा है। बाकी जिलों के शासकीय कालेज के ड्रेस कोड स्थानीय जनों की पसंद के आधार पर तय होंगे।
मंत्री परमार ने कहा कि धीरे धीरे यह व्यवस्था प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में की जाएगी और इसके लिए स्थानीय स्तर पर फैसले कराने पर विचार किया जा रहा है। कालेज की जनभागीदारी समितियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों की बैठक के माध्यम से एक राय तय करने के साथ अलग-अलग काॅलेज के ड्रेस के चयन की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था शुरू होने से कालेज में पढ़ रहे बच्चों में भी समभाव की भावना जाग्रत होगी।
हिजाब को लेकर मनाही
सोशल मीडिया में उनके द्वारा छात्राओं को हिजाब न पहनने के लिए समझाईश दिए जाने के मामले में मंत्री परमार ने कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं है। सोशल मीडिया में बातों का बतंगड़ बनाया जाता है। हिजाब को लेकर कोई बातचीत नहीं की जा रही है पर ड्रेस कोड को लेकर सरकार कार्ययोजना बना रही है और जल्दी ही इसको लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे।
कुछ काॅलेज में बसें हो गई तय
मंत्री परमार ने कहा कि एक जुलाई से पीएम श्री कालेज आफ एक्सीलेंस में छात्रों को लाने व ले जाने के लिए बसें चलाने का फैसला किया गया है और इसके आधार पर जारी निर्देश के पालन में कई जिलों में कालेज बसें तय कर ली गई हैं और बाकी में 14 जुलाई तक व्यवस्था करने की तैयारी है।
[ad_2]
Source link



