Home मध्यप्रदेश CMO of Nagar Palika planted trees along the four-lane in Raisen |...

CMO of Nagar Palika planted trees along the four-lane in Raisen | रायसेन में नपा सीएमओ ने फोरलेन किनारे किया पौधारोपण: कर्मचारियों ने तैयार किए ट्री गार्ड, एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य – Raisen News

37
0

[ad_1]

रायसेन के गोपालपुर से रोड किनारे कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर नगर पालिका की ओर से रोड किनारे मंगलवार सुबह से पौधोरोपण करने की शुरुआत की गई।

.

इस मौके पर नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने पौधे लगाए सबसे खास बात यह है कि इन पौधों को बचाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा खुद ही बांस से ट्री गार्ड तैयार किए गए हैं। जो कि पौधों रोपण के साथ ही पौधे के आसपास ट्रीगार्ड लगाकर उन पौधों को सुरक्षित भी किया जा रहा है।

नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि शहर के गोपालपुर से लेकर भोपाल और सागर रोड के किनारे एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों की सुरक्षा के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा ही ट्री गार्ड भी तैयार किए गए हैं। साथ ही लोगों से भी इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए एक संकल्प पत्र भरवारा जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here