[ad_1]
मंडला जिले की बिछिया विधानसभा से विधायक नारायण सिंह पट्टा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। गत दिवस विधानसभा भोपाल में संपन्न हुए इस निर्वाचन में कांग्रेस विधायक दल की ओर से एकमात्र प्रत्याशी के रूप में
.
बिछिया विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस मैनेजमेंट बोर्ड में तीन सदस्य विधानसभा से निर्वाचित होते हैं। जिसमें इस बार 2 भाजपा से और कांग्रेस से एक मात्र विधायक नारायण सिंह पट्टा निर्वाचित हुए हैं। इस निर्वाचन परिणाम का आदेश मप्र विधानसभा सचिवालय ने जारी किया है। कृषि विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट बोर्ड में पहली बार मंडला जिले से कोई विधायक निर्वाचित हुए हैं।
नारायण सिंह पट्टा ने इस निर्वाचन के लेकर कहा कि मेरे रूप में मंडला जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिले की पूरी जनता इस उपलब्धि की भागीदार रहेगी। मेरा प्रत्येक कार्य कृषि क्षेत्र और छात्र हित में समर्पित रहेगा। मंडला जिले में कृषि महाविद्यालय स्थापित हो सके इसके प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

[ad_2]
Source link

