Home मध्यप्रदेश Two groups of porters came face to face for the post of...

Two groups of porters came face to face for the post of chairman of the agricultural product market; seeing the situation of dispute, elections were scheduled for Sunday. | मंडी में हम्माल संघ अध्यक्ष के लिए दो गुट आमने-सामने: विवाद की स्थित देख रविवार को चुनाव का निर्माण लिया गया – Neemuch News

38
0

[ad_1]

नीमच की कृषि उपज मंडी में सोमवार को हम्मालों के दो गुट अध्यक्ष पद को लेकर आमने-सामने हो गए। इसके बाद मंडी में हंगामा हो गया। पूर्व अध्यक्ष दिनेश बनोडा के समर्थक एकत्रित होकर विरोध करने लगे और कृषि उपज मंडी के बॉर्डर पर जहां पर नए अध्यक्ष राजू अहीर का

.

दरअसल, सोमवार सुबह जब हम्माल मंडी में पहुंचे तो उन्होंने कृषि उपज मंडी के सूचना पटल पर अध्यक्ष के रूप में राजू अहीर और सचिव के रूप में अनिल अहीर का नाम देखा तो आक्रोशित हो गए। इसके बाद हम्माल संघ ने एक बार फिर दिनेश बनौधा को अपना अध्यक्ष चुना और मंडी में बनोधा को माला पहनाकर जुलूस निकाला।

दिनेश बनौधा समर्थक हम्मालों का कहना है कि बनोधा ही संघ के अध्यक्ष हैं। हम किसी और को अध्यक्ष नहीं मानते। जो खुद को अध्यक्ष बता रहे हैं असल में वे तुलावटी लाइसेंस धारी हैं तो हम्माल संघ के अध्यक्ष कैसे बन सकते हैं। हम्माल संघ का अध्यक्ष हम हम्मालों में से ही कोई बनेगा। बालाजी मंडी प्रशासन को समझाइश के बाद और सभी की संरचना नहीं चाहिए कि आगामी रविवार को संभल संघ के चुनाव होंगे।

रविवार को कराए जाएंगे चुनाव
हम्माल संघ पूर्व अध्यक्ष दिनेश बनोधा ने कहा कि मैं मंडी में हम्माली करता हूं। मुझे हम्माल संघ ने अध्यक्ष के रूप में चुना है। यदि साथियों को नया अध्यक्ष चाहिए तो वे चुनाव करा सकते हैं। मैं निर्वाचन के पक्ष में हूं।

वहीं, हम्माल संघ नए अध्यक्ष राजू अहीर का कहना है कि सभी हम्माल साथी चाहते हैं कि मैं उनका अध्यक्ष बनूं। यदि कुछ लोगों को आपत्ति है तो उनकी आपत्ति का भी समाधान किया जाएगा। आगामी रविवार को हम्माल संघ के चुनाव कराए जाएंगे।

नीमच कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद को लेकर हम्मालों के दो गुट आमने सामने आए है। दोनों गुटों से चर्चा कर समझाइश दी है। आगामी रविवार को उन्होंने चुनाव करवाने की बात कही है। रही बात हम्मालों के काम करने की तो मंडी प्रशासन द्वारा जिन्हें लाइसेंस दिया जाता है चाहे वह तुलावटी, हम्माल व व्यापारी का लाइसेंस हो वह मंडी में कहीं भी कार्य कर सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here