Home मध्यप्रदेश The body of a youth who was swept away from the Halon...

The body of a youth who was swept away from the Halon river bridge was found | हालोन नदी के पुल से बहे युवक का शव मिला: 30 घंटे से ज्यादा चला तलाशी अभियान, घटनास्थल से 3 किमी दूर मिला शव – Mandla News

13
0

[ad_1]

मंडला जिले की पिंडरई चौकी क्षेत्र में हालोन नदी के पुल से बहे युवक निखिल धुर्वे का शव सोमवार की शाम को बरामद कर लिया गया।

.

30 घंटे से ज्यादा चले तलाशी अभियान के बाद युवक का शव घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर झाड़ियों के बीच नदी में तैरता मिला। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

शनिवार रात हुई थी दुर्घटना

शनिवार रात लालपुर के नजदीक हालोन नदी के पुल से एक बाइक बह कर नदी में समा गई थी। बाइक में दो युवक सवार थे। एक युवक तो तैर कर नदी से सुरक्षित बाहर आ गया जबकि निखिल धुर्वे लापता हो गया। सूचना मिलने पर रात में पिंडरई पुलिस की टीम ने युवक की तलाश की और सुबह एसडीईआरएफ की टीम बुलाई गई।

पुलिस, एसडीईआरएफ, राजस्व विभाग सहित स्थानीय लोग भी इस तलाशी अभियान में जुटे रहे। नदी में बढ़ते पानी और तेज बहाव से तलाशी अभियान में दिक्कत आई। लेकिन 30 घंटे से भी ज्यादा चले अभियान के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here