[ad_1]

इंदौर से पुरुषोत्तम आश्रम दंडी स्वामी जी महाराज गुजरात स्थित गरुड़ेश्वर् आश्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य वासुदेवानंद सरस्वती (टेंबे) स्वामी महाराज की 110वीं पुण्यतिथि 4 से 6 जुलाई तक उनके आश्रम पर मनाई गई।
.
गरुड़ेश्वर में टेंबे स्वामीजी की पुण्यतिथि पर 4 जुलाई को आरती की गई और सुबह और शाम को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। 5 जुलाई को आरती के बाद मंत्रोच्चार किए गए। उसके बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। मुख्य पुण्यतिथि के दिन यानी 6 जुलाई को कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह वडोदरा (गुजरात) से आए ढोल-ताशों के गंधर्व वादन के साथ हुई। इस पुण्यतिथि में देश के कई शहरों से आए अनेक भक्त शामिल हुए। आरती के बाद पालकी यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भक्ति गीत के साथ दिगंबरा दिगंबरा श्री पाद वल्लभ दिगंबरा की धुन लगाई। पालकी यात्रा दत्त मंदिर से टेंबे स्वामी महाराज के मंदिर तक निकाली गई। बाद में संगीत वादन का भी आयोजन किया गया। शाम को टेंबे स्वामी महाराज जी की आरती के बाद पुनः पालकी यात्रा निकाली गई, जहां भक्तों ने भक्ति नाम स्मरण किया।
[ad_2]
Source link

