[ad_1]
खरगोन में अखिल विश्व गायत्री परिवार की पौधारोपण जनजागरण यात्रा चल रही है। यात्रा में गायत्री परिजन अपने कंधों पर पौधों की कावड़ लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश गांव गांव दे रहे हैं। सोमवार को दोपहर 2 बजे यात्रा वृक्षतीर्थ मेहरजा से होकर खरगोन पहुंची।
.
इसमें महेश्वर तहसील के गायत्री परिजनों के साथ जिले के विभिन्न गांवों के 100 से ज्यादा भाई बहन गांवों में पौधे लगाने का संकल्प करा रहे हैं। यात्रा संयोजक किशनलाल मुकाती ने बताया सुरक्षा जागरण यात्रा सेगांव से 5 जुलाई से शुरू हुई। 28 जुलाई को समापन होगा। इस दौरान सहायक प्रबंध ट्रस्टी श्रीकृष्णराव शर्मा, योगेश पाटीदार, मुकेश जाट, विजय कुशवाह, मांगीलाल पाटीदार, सौरभ मोरे, केशरीलाल पटेल, सुरेंद्र भारती सहित सैकड़ों भाई बहन उपस्थित थे।
रात्रि विश्राम में 24 जोड़े कर रहे पौधारोपण
योगेश पाटीदार ने बताया यात्रा रात्रि विश्राम में 24 जोड़े पौधारोपण कर उनको तरुपुत्र के रूप में गोद लेकर बड़ा होने तक उसकी देखभाल करने का संकल्प लेते है। जिला संयोजक जोगीलाल मुजाल्दे ने बताया सेगंव से खरगोन तक 5 हजार पौधे लगाए जा चुके है। समापन पर 17 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।




[ad_2]
Source link

