Home मध्यप्रदेश Masked robbers looted a young man | नकाबपोश लुटेरों ने युवक से...

Masked robbers looted a young man | नकाबपोश लुटेरों ने युवक से की लूटपाट: चौरई मार्ग पर सिहोरामाल के पास मोबाइल और पैसे लेकर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी – Chhindwara News

33
0

[ad_1]

चौरई थाना क्षेत्र में एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे 27 वर्षीय राकेश पाल नामक युवक के साथ लूट की वारदात सामने आई है। दरअसल देर रात युवक अपने घर की तरफ लौट रहा था तभी झिलमिली और सिहोरा माल के बीच चोरगांव के रेलवे पुल के पास पांच से छह नकाबपोश बदमाशों ने

.

बदमाश राकेश की मोटरसाइकिल की चाबी भी ले गए। पीड़ित ने जैसे-तैसे अपने परिजनों को सूचना दी और मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद साइबर की मदद से जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है।

गौरतलब है कि चौरई के सिहोरा गांव के पास यह दूसरी लूट की वारदात है। इससे पहले एक महीने पहले कुसमैली मंडी से माल बेचकर लौट रहे एक किसान से ढाई लाख रुपये लूटे गए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here