Home मध्यप्रदेश Kotwali police caught a modified jeep | कोतवाली पुलिस ने मोडिफाइड थर...

Kotwali police caught a modified jeep | कोतवाली पुलिस ने मोडिफाइड थर जीप पकडी: नाबालिक चल रहा था जीप, कैबिनेट मंत्री के साथ, जाति सूचक शब्द तथा आपत्तिजनक लिखे थे स्लोगन – Morena News

17
0

[ad_1]

मुरैना की कोतवाली थाना पुलिस ने एक मोडिफाइड थार जीप को पकड़ा है। उस जीप को एक नाबालिक चल रहा था। गाड़ी पर कैबिनेट मंत्री लिखा हुआ था। इसके साथ ही जाति सूचक शब्द तथा आपत्तिजनक नारे भी लिखे हुए थे।

.

बता दे की मुरैना शहर के हनुमान चौराहे पर एक मोडिफाइड थार गाड़ी को जिसका नंबर 038C8949 है उसको एक नाबालिक चल रहा था। ड्यूटी पर तैनात अप निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ तथा सहायक उप निरीक्षक जेपी शर्मा ने जब देखा तो उन्होंने तुरंत उसको पकड़ लिया। वाहन चालक से जब उसे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कागजात नहीं दे सका। पिपरई गांव निवासी नाबालिक चालक से जयपुरिया पूछा गया कि गाड़ी पर जाति सूचक शब्द एवं कैबिनेट मंत्री क्यों लिखा है इसका भी वह कोई जवाब नहीं दे सका। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चालक पर 16000 रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया जाना बताया जा रहा है। सोमवार को गाड़ी को न्यायालय में जुर्माने के लिए पेश किया जाएगा वहां न्यायालय द्वारा तय किया जाएगा कि कितना जुर्माना लगाया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here