Home मध्यप्रदेश Cycle And Motorcycle On Sholders To Cross Mahanadi In Katni District –...

Cycle And Motorcycle On Sholders To Cross Mahanadi In Katni District – Amar Ujala Hindi News Live

12
0

[ad_1]

Cycle and Motorcycle On Sholders To Cross Mahanadi In Katni District

कटनी में महानदी को पार करते लोग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के कटनी से जान जोखिम में डालने वालो के वीडियो समाने आए है। चार लोग मोटरसाइकिल को कंधे पर उठाकर महानदी पार कर रहे हैं। पानी उनकी कमर के पास दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो कटनी जिले के बड़वारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम गुड़ा-देवरी का है।

ग्राम बड़वारा और गुड़ा-देवरी के बीच बहने वाली महानदी को ग्रामीण वर्षों से ऐसे ही पार कर रहे है। बारिश में यह काफी जोखिम भरा होता है। महानदी में पानी कब बढ़ जाए और कोई अनहोनी कब हो जाए, कोई नही जानता। बावजूद इसके लोग जान की परवाह किए बिना ही महानदी पार करते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक महिला और पुरुष साइकिल को कंधे पर रखकर नदी पार कर रहे हैं। उसके पीछे चार युवक एक बाइक को हवा में उठाकर नदी पार कर रहे हैं। किसी ने इसके वीडियो बनाकर वायरल कर दिए हैं।  

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से बड़वारा मुख्यालय की दूरी करीब 15 किमी है। शासन ने सड़क मार्ग बनवाया है, लेकिन ग्रामीण पगडंडी वाले रास्ते से जाते हैं। इसके लिए नदी को पार करना होता है। इस मार्ग से दूरी महज सात से आठ किमी रह जाती है। इस पर पुल बनाने की मांग कई बार ग्रामीणों ने कीहै। जब मामले की जानकारी कटनी एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा को लगी तो उन्होंने कह कि बारिश में इस तरह नदी पार करना खतरनाक है। ऐसा कोई न करें, इसके लिए नदी घाट के पास साइन बोर्ड लगाकर नदी पार न करने की चेतावनी दी जाती है। अगर ऐसा कोई करता है तो इसकी जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करेंगे। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here