[ad_1]
अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के तत्वाधान में रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर भगवान जगदीश की भव्य रथयात्रा निकाली गई। सुबह 10.30 बजे भोपाल चौराहा स्थित परिणय वाटिका गार्डन में रथ पर सवार भगवान जगदीश की भव्य आरती समाज जनों द्वारा की गई।
.
उसके बाद रथयात्रा शुरू हुई जो भोपाल चौराहा, शालिनी रोड़, एमजी रोड़ होते हुए सयाजीद्वार से एबी रोड़ होते हुए उज्जैन चौराहा पहुंची। यहां से रथ यात्रा उज्जैन कार्तिक मंदिर के लिए रवाना हो गई। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। शहर के प्रमुख मार्गों पर रथ यात्रा का कई सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया।
यात्रा में भजन गायक जितेन्द्र पटेल द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों पर यात्रा में शामिल युवा झूमते रहे। खाती समाज के लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शहर में भव्य रूप से भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा जी की रथ यात्रा निकाली गई। भक्तों द्वारा रथ को खींचकर यात्रा शुरू हुई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन सहित शहर वासियों ने भाग लिया।

[ad_2]
Source link



