Home मध्यप्रदेश Water crisis looms over Devri Baghelan village | देवरी बघेलान गांव में...

Water crisis looms over Devri Baghelan village | देवरी बघेलान गांव में छाया जल संकट: निर्माण कार्य अधूरा, सूखी पड़ी पानी की टंकी; जनता को नहीं मिल रहा योजना का लाभ – Mauganj News

39
0

[ad_1]

शासन की अति महत्वाकांक्षी नल-जल योजना में करोड़ों खर्च होने के बाद भी लोगों को योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। मऊगंज जिला हो या रीवा शायद ही कोई नल-जल योजना की इकाई होगी, जो पूर्ण हो या चालू हो। जमीनी हकीकत देखी जाए तो अधिकतर नल जल योजनाएं या

.

निर्माण कार्य में अनियमितता

नल जल योजना में जिम्मेदारों द्वारा तथाकथित बरती गई अनियमितता की बयार का असर मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र में भी किसी भी वक्त देखा जा सकता है। कुछ इसी तरह का मामला नईगढ़ी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी सेंगरांन स्थित देवरी बघेलान गांव में देखने को मिला।

जहां लाखों रुपए की लागत से करीब 4 वर्ष पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार पूर्ण न किए जाने के कारण आज भी लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। देवरी बघेलान गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मैकेनिकल खंड नल जल योजना के तहत वर्ष 2020 में 25 लाख से अधिक लागत से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।

लेकिन ठेकेदार द्वारा आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जिसका परिणाम रहा कि लोगों को पेयजल के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता है।

अधूरी पड़ी पाइपलाइन

शासन की योजना अनुसार संबंधित ठेकेदार ने प्राथमिक विद्यालय देवरी बघेलान विद्यालय परिसर में पानी की टंकी तो लगा दी गई। लेकिन हितग्राहियों के घर तक समुचित रूप से न तो पाइपलाइन डाली गई और ना ही नल की टोटियां लगाई गई। जिसके चलते करीब 4 वर्ष का समय गुजर जाने के बाद भी ग्राम वासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

मैकेनिकल खंड नल जल योजना के तहत प्राक्कलन अनुसार पानी की टंकी और पाइपलाइन का विस्तार न किए जाने के कारण लोगों को अषाढ़ महीने के भारी बरसात के बीच जल संकट से जूझना ना पड़ रहा है।

सरपंच ने कहा कि आधी अधूरी नल जल योजना की उच्च स्तरीय जांच हो

सरपंच ग्राम पंचायत देवरी सेंगरांन जनपद नईगढ़ी डीके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के देवरी बघेलान गांव में शासन की योजना अनुसार 4 वर्ष पूर्व मैकेनिकल खंड नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार का कार्य प्रारंभ किया गया था, जो आज तक पूर्ण नहीं हो पाया।

योजना पूर्ण रूपेण ठप होने के कारण ग्राम वासियों को पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है। शासन प्रशासन से मांग है कि युक्त आधी अधूरी पड़ी नल जल योजना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए योजना अनुसार नल-जल योजना पूर्ण कराई जाए, जिससे लोगों को जल संकट से निजात मिल सके।
एसडीओ ने कहा – एक एरिया चालू है, दूसरे एरिया में जल्द पानी की व्यवस्था करेंगे

एसडीओ मैकेनिकल खंड रीवा सुधांशु शर्मा से इस विषय की जानकारी ली गई। तो उन्होंने बताया कि देवरी बघेलान परियोजना की एक एरिया चालू है। दूसरे एरिया का सुधार कराकर बोरिंग में अतिशीघ्र सबमर्सिबल पंप डाला जाएगा। जिससे लोगों को सुचारू रूप से पानी मिलने लगेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here