[ad_1]

दतिया के रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल से 3 जुलाई को हुए बच्ची के अपहरण के प्रयास के मामले में दो नाबालिग आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपने शौक पूरे करने के लिए बच्ची के अपहरण का प्लान बनाया था। पुलिस की पूछताछ में निकल क
.
मामले का खुलासा करते हुए दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 3 जुलाई को RLPS स्कूल में पढ़ने वाली नर्सरी की छात्रा के अपहरण का प्रयास हुआ था। आरोपी ने बच्ची को अपनी बाइक पर बैठा लिया था। उसी समय बच्ची 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्ची के चाचा ने देख लिया। तो आरोपी बच्ची को छोड़ कर भाग निकला। मामले की शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिस टीम ने घटना स्थल से लेकर आम रास्तों के करीब 100 से अधिक CCTV फुटेज चेक किए। इस के अलावा टीम के मुखबिर तंत्र भी एक्टिव हुए। जिस आधार पर पुलिस ने एक को ठंडी सड़क और दूसरे को झांसी बाय पास से राउंड अप किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। दोनों आरोपी नाबालिग है।
पुलिस की पूछताछ में दोनों बताया कि उनकी दोस्ती करीब 2 साल पहले हुई थी। दोनों एक साथ जिम करते थे। 3 माह पहले अपने शौक पूरे करने के लिए किसी बच्चे का अपहरण करने का प्लान बनाया। फिरौती में अपहरण किए बच्चे के परिवार से 30 लाख रूपए की फिरौती मांगने का प्लान बनाया था।
इस के बाद दोनों बाल अपचारी शहर मे अलग अलग स्कूलों मे जाकर रैकी करने लगे। जिसके बाद उन्होंने आरएलपीएस स्कूल में पढने वाली 4 साल की बच्ची का अपहरण करने का प्लान बनाया और बच्ची के परिवार के बारे में जानकारी हासिल की।
2 जुलाई को दोनोंं बाल अपचारियों ने फिर से योजना बनाई कि हम बच्ची का अपहरण करके मो.सा. से झांसी ले जाएंगे। वहां से कार से उसे दक्षिण भारत ले जायेगे। फिर उसके बाद बच्ची के परिवार से हम 30 लाख रूपए की मांग करेगे। घटना के दिन एक आरोपी बच्ची के परिवारजनों के मकान के पास रेकी कर रहा था। दूसरा आरोपी आरएलपीएस स्कूल से बच्ची का अपहरण करने के लिए गया था।
[ad_2]
Source link

